रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
तू डाल डाल तो में पात पात, भाजपा विधायक के गाली गलौच का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था, की कांग्रेसी नेता के बेटे ने लखटकिया कोट पर दाग लगने से गुस्सा होकर सरेआम एक कर्मचारीे का अपहरण कर लिया। रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में कोट की सफाई से नाराज एक नेता के बेटे ने मैनेजर के साथ मारपीट कर उसे अगवा कर लिया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बेटे की सनक वर्तमान में उनके लिए मुसीबत बन गई है। एक लाख रूपये के कोट की सफाइ से नाराज बेटे ने सरेआम दुकान के कर्मचारी से मारपीट कर उसे अगवा कर लिया। कर्मचारी का आरोप है कि उसका फोन और अन्य कई चीजे जब्त की गईं हैं। जानकारी के मुताबिक अब नेता के रसूख के चलते बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। इस माह शहर में एक पार्टी के बड़े नेता के बेटे की शादी होनी है। इसको लेकर इटली से कोट बनाने के लिए कपड़ मगाया था। कोट की सिलाई दिल्ली में हुई थी।
दावा किया गया है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये है। जब कुछ दिन पूर्व कोट उनके के पास पहुंचा तो उन्होंने नैनीताल रोड स्थित एक मॉल के लॉउंड्री की दुकान में कोट को ड्राइ क्लीन करने के लिए दिया था। आरोप था कि जब कोट उनके पास पहुंचा तो उसका रंग बदल गया था। वहीं नैनीताल रोड में एक मॉल में स्थित दुकान स्टाफ केयर एंड लांड्री ड्राइ क्लीन के स्वामी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उनके दुकान में एक युवक कोट को ड्राइक्लीन करने के लिए दिया था। सोमवार को कर्मी ने कोट का ड्राइक्लीन करने के बाद डिलीवर कर दी। सोमवार दोपहर कुछ लोग दुकान पर आए और उनका कोट को पीला करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। आरोप है कि मैनेजर सतवीर यादव उन्हें समझाने का कोशिश की, लेकिन उन्होंने मारपीट करने शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद उनके दुकान से एक लेपटाप और उनका मोबाइक और मैनेजर को अगवा कर अपने साथ लेकर चले गए। वहीं सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों पक्षों के पूछताछ के लिए चौकी भी बुलाया गया था। इस दौरान मैनेजर भी पहुंचा था।