बेबाक चर्चा
गदरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही पुलिस टीम पर स्मैक तस्कर के परिजनों और स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावर पुलिस की गिरफ्त से आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में नौ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
घटना बुधवार शाम लगभग चार बजे की है, जब सकैनिया चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ ग्राम खुशालपुर में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिंह किराना स्टोर के पास खड़े कुछ युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। एक युवक दुकान के पीछे अपने घर की ओर भागा, जिसका पुलिस ने पीछा किया। पुलिस जब घर के बरामदे में पहुंची, तो वहां चारपाई पर बैठे एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 24.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान जसपुर डैम निवासी परमजीत सिंह के रूप में बताई।
पुलिस के अनुसार, जैसे ही उन्होंने परमजीत को पकड़ा, दुकान के मालिक अमरजीत सिंह, उसके भाई कमलजीत सिंह और अन्य परिजनों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले का फायदा उठाकर आक्रोशित ग्रामीण पकड़े गए आरोपी परमजीत सिंह को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फरार आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पुलिस ने परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह और कमलजीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त, पुलिस टीम पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, ज्ञान सिंह, प्रिन्स, परमजीत कौर, सिमरन, रीना, सोना सिंह, बलविन्दर कौर सहित दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।