रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ओमेक्स सोसाइटी में बच्चों की मारपीट के मामले में तोहिद बेग का नाम आने से मामले ने खासी सुर्खियां बटोरी थी। मारपीट के मामले में शहर के रसूखदारों के बच्चों के शामिल होने के कारण पुलिस आरोपी तोहिद बेग की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। बुधवार सुबह नाटकीय ढंग से तोहिद बेग सिडकुल चौकी पहुंच गया ।
अधिवक्ताओं की टीम के साथ पहुंचे तोहिद बेग ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए
नैनीताल हाइकोर्ट से स्टे का नोटिस थमा दिया। मामले में पुलिस ने तोहिद को नामदज कर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तोहिद को पकड़ने लिए कई जगह दबिश दी थी। बीते सोमवार को हुई इस घटना के मामले में पांच मंदिर रोड निवासी विनोद कुमार चावला ने बताया था कि उनके भाई राजेश चावला ओमेक्स रिवेरा कालोनी में रहते हैं। सोमवार शाम उनका भतीजा माधव चावला अपने सहपाठियों के साथ ट्यूशन से घर वापिस लौट रहा था। अध्यापक के घर के बाहर कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। युवकों ने पिस्टल दिखाकर माधव के साथ मारपीट कर उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। सहपाठियों के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि हमलावर युवकों में एक आपराधिक प्रवृति का रुद्रपुर गेटिया निवासी तोहित बेग था।
लेकिन आरोपी तोहिद बेग पुलिस के हाथ नही लगा। जानकारी के लिए बता दें तोहिद बेग का नाम सबसे पहले एक दशक पुराने क्लिपिंग कांड में सामने आया था। पुलिस ने मामले की तत्परता को देखते हुए कोर्ट से एनबीडब्लू जारी करवाया था। । इस बीच सुबह करीब दस बजे तोहित अपने अधिक्ताओं के साथ सिडकुल चौकी पहुंच गया। अधिवक्ताओं की टीम के साथ पहुंचे तोहिद बेग ने नैनीताल हाइकोर्ट से स्टे का नोटिस पुलिस को थमा दिया। अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेस के नामचीन नेता भी तोहिद बेग के साथ सिडकुल चौकी पहंुचे। नैनीताल हाइकोर्ट के नोटिस के बाद पुलिस ने तोहिद बेग की गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए शाम पांच बजे तक उसका बयान दर्ज किया।