Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

घटिया निर्माण पर महापौर का एक्शन, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड -शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण रूकवाया •⁠ ⁠निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्तः मेयर

Spread the love

बेबाक चर्चा 

रूद्रपुर। नाला निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने की शिकायत पर महापौर विकास शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर काम रूकवा दिया और ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया। महापौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

दशमेश नगर आवास विकास में नगर निगम की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। गुरूवार शाम नाला निर्माण में पुरानी और घटिया ईटों का इस्तेमाल होने की शिकायत पर महापौर विकास शर्मा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर मेयर का पारा चढ़ गया । उन्होंने तुरंत काम रोकने के निर्देश दिये। महापौर ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम के निर्माण विभाग की टीम को भी तुरंत मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार ने इससे पहले जो नाले का निर्माण किया है उसमें भी घटिया स्तर की ईंटे लगायी हैं। जिस पर महापौर ने ठेकेदार का पूरा भुगतान रोकने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। साथ ही ठेकेदार मोहसिन और उसकी फर्म को भी ब्लैक लिस्टेड करने और नगर निगम में उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि नगर निगम के जिस जेई की देख रेख में यह काम चल रहा था, उसकी भूमिका की भी जांच की जायेगी।

इस दौरान महापौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में सीएम धामी ने मुहिम चला रखी है कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। नगर निगम में भी भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में नहीं पनपने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार पुराने और मनमाने ढर्रे पर चल रहे हैं वो सुधर जायें अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जायेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उनका समय समय पर वह खुद निरीक्षण करेंगे और नगर निगम की टीम भी स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लेगी। उन्होंने पार्षदों और वार्डवासियों से भी अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप होने चाहिए। ठेकेदारों से निर्माण की गुणवत्ता के साथ ही उसकी समयसीमा की भी गारंटी ली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top