रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
अवैध प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर एक घिनौने हत्याकांड को अंजाम दिया। आठ दिन से लापता युवक सुमित श्रीवास्तव का शव गहरे गढ्ढे में दफ्न मिला। मृतक का शव प्रीत विहार के पास गहरे गड्ढे में दफनाया गया था।
रम्पुरा निवासी सुमित श्रीवास्तव बीते आठ दिनों से लापता था। 14 नवंबर को गायब होने के बाद 16 नवंबर को मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव ने रम्पुरा में तहरीर दी थी। कार्रवाई ना होने पर गुरूवार को कोतवाली में प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी रेनू और प्रेमी गणेश पुत्र पूरन लाल निवासी रम्पुरा एंव उसके चार अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। गणेश ने 14 नवंबर को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया। शराब पीने के दौरान गणेश ने अपने चार अन्य साथियों के साथ जूते के फीते से गला दबाकर सुमित की हत्या कर दी। जिसके बाद शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया। हत्या के दो दिन बाद आरोपीयों ने शव को प्रीत बिहार के समीप नमक डालकर दफना दिया। मामले में पुलिस ने मामले में चार आरोपी गणेश चंद्रा, रेनू, वंश और दीपक कोली को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी गोविंदा और शिवम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।