रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
‘‘ उन के देखे से जो आ जाती है चेहरे पर रौनक़ सरकार समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है ‘‘
ऐसा ही कुछ मंजर मेयर पद की दावेदारी के कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां हरीश मुंजाल की दावेदारी ने अन्य दावेदारों को पसोपेश की स्थिति में ला दिया। शुक्रवार सुबह भाजपा जिला कार्यालय में रायशुमारी से पहले पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्टए नैनीताल विधायक सरिता आर्या और सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
सामान्य सीट होने के बाद से पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को उम्मीदवार मान रहे हैं। शुक्रवार को कुल 19 उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षकों के सामने अपनी दावेदारी पेश की। भाजपा कार्यालय में सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिले थे। घड़ी की सुइयां चार बजने का इशारा करती है, हरीश मुंजाल के बेटे पर्यवेक्षकों के सामने हरीश की दावेदारी पेश करते हैं। सभी उम्मीदवारों के खिले चेहरे के साथ माथे पर शिकन की लकीर साफ देखी जा सकती थी। उद्योगपति हरीश मुंजाल आमतौर पर राजनिति से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी दावेदारी ने अन्य दावेदारों की चिंता दुगनी कर दी है। हालांकि अंदरखाने उनकी दावेदारी की खबर बाजार में तैर रही थी।