बेबाक चर्चा
आगरा। आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका को बेरहमी से पीटने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप टूंडला के पूर्व चेयरमैन के बेटे पर है, जिसने शिक्षिका पर लोहे की एंगल से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की चीख-पुकार के बावजूद आरोपी ने मारपीट बंद नहीं की, जिससे उनके कान का पर्दा फट गया। पीड़िता की शिकायत और पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग निवासी किरन सिंह एक शिक्षिका हैं। उन्होंने लगभग आठ साल पहले ताजगंज के कहरई इलाके में एक मकान खरीदा था, जो खाली पड़ा था। 24 जुलाई को जब वह एक संभावित किरायेदार को अपना यही मकान दिखाने गईं, तो वहां उनका परिचित और टूंडला के पूर्व चेयरमैन का बेटा राहुल चक पहुंच गया।
पीड़िता का आरोप है कि राहुल ने आते ही उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो राहुल ने लोहे की एंगल से उनके सिर पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी उनका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल में हुए मेडिकल परीक्षण में उनके कान का पर्दा फटने की पुष्टि हुई। हालांकि, चौकी पर शिकायत के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की।
जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी
मामला यहीं नहीं रुका। पीड़िता के अनुसार, अगले दिन 25 जुलाई को आरोपी उन्हें धमकाने के लिए उनके घर तक आ पहुंचा। जब वह पुलिस चौकी जा रही थीं, तो राहुल ने अपने साथी सत्यम के साथ फूल सैय्यद चौराहे के पास उनकी कार रोक ली और केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, उन्हें एससी-एसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी।
इस घटना के बाद से पीड़िता और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि राहुल चक एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उन्हें स्कूल जाते समय दोबारा हमले का डर है, क्योंकि उनका स्कूल घर से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
इस मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।