रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
बेसिक शिक्षा देहरादून की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण की लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षाएं रुद्रपुर के विभिन्न इंटर कॉलेज में होंगी।
द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा 30 नवंबर को सुबह 10 से 12ः30 की पाली में होंगे। परीक्षाओं का आयोजन जनता इंटर कॉलेज, एएनझा राजकीय इंटर कॉलेज, गुरूनानक कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला में आयोजित की जाएंगी। उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि सभी केंद्रो में पुलिस बल की तैनाती में परीक्षाओं का संचालन होगा। समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके चारों ओर 500 मीटर की दूरी के अन्दर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर परिक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री , मोबाइल फोन और पेपर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।