बेबाक चर्चा
काशीपुर। नौकरी से निकाले जाने से परेशान एक युवक ने शुक्रवार सुबह जियो के मोबाइल टावर के पास घास में आग लगा दी, जिससे टावर की केबल जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटें बढ़ती देख युवक खुद टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।
मामला प्रतापपुर पुलिस चौकी के पीछे स्थित जियो मोबाइल टावर का है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले इसी टावर कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
शुक्रवार की सुबह उसने टावर के पास मौजूद घास में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और टावर की केबल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे केबल धू-धूकर जल उठी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आग की लपटों को केबल तक पहुँचता देख युवक डर के मारे टावर पर चढ़ गया था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और युवक को नीचे उतारा।
इस घटना के संबंध में जियो कंपनी की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।