रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
दिनेशपुर नगर पालिका चेयरमैन पद आरक्षित होने के कारण स्थानीय बंगाली समाज में काफी रोष है। बंगाली समाज का कहना है कि उनके समाज की अनदेखी की जा रही है। उन्हे केवल वोट पाने का जरिया समझा जा रहा है।
दिनेशपुर की 70 से 80 प्रतिशत आबादी बंगाली समाज से आती है। चेयरमैन की सीट ओबीसी होने से बंगाली समाज के कई लोग दावेदारी से वंचित रह जाएंगे। युवाओं का कहना है कि सीट सामान्य होनी चाहिए। सीट सामान्य होने से हर समाज का उम्मीदवार चेयरमैन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। सिर्फ बंगाली समाज ही नही किसी भी समाज का व्यक्ति दावेदारी करे , हम उसे सर्मथन देंगे। सभी को एक समान मौका मिलना चाहिए। हमारे बीच का कोई व्यक्ति हमारा नेतृत्व करे यही हम चाहते हैं। कई स्थानीय युवाओं का कहना था कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नही करते हैं, वह चाहते हैं कि उनके समाज के व्यक्ति को दावेदारी पेश करने का मौका दिया जाना चाहिए, अगर ऐसा नही होता तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। युवाओं ने चेतावनी दी कि वह पार्टी के विरोध में वोट देंगे। इस मौके पर प्रसन्नजीत साहा, नितिन हलदार, बिराज सेन और किशोर हलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।