रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
चोरों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़ व्यापारी की कार से आठ लाख की नगदी चुरा ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बत्रा कॉलोनी निवासी विपिन त्यागी की श्री राम मार्केट में सिडकुल की कंपनियों को उपकरण सप्लाई करने का ऑफिस है। विपिन ने बताया कि मंगलवार को उनके परिचित दंपति ने उन्हें कुछ काम के लिए रकम देने के लिए आवास विकास स्थित एक बैंक के पास बुलाया था। करीब सुबह साढ़े ग्यारह बजे दंपति ने आठ लाख रुपये नगदी बैंक से निकल कर उनको दे दी। वहीं उन्होंने एक बैग के अंदर नगदी रख कार में चालक की बगल वाली सीट के नीचे बैग डाल दिया। इसके बाद वह कार से नैनीताल हाईवे पर परशुराम चौक के पास आए। पार्किंग नहीं मिलने पर वह हाईवे के किनारे कार खड़ी कर कॉम्प्लेक्स के अंदर एयरटेल ऑफिस में कुछ काम से गए थे। करीब 15 मिनट बाद वापस लौटे तो कार में चालक की तरफ का शीशा टूटा हुआ था। वहीं कार से नगदी वाला बैग गायब था। इस सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित विपिन से पूछताछ की है। वहीं विपिन ने अंदेशा जताया कि आरोपियों ने बैंक से उनको पीछा किया होगा और मौका मिलने पर घटना हो अंजाम देने फरार हुए होंगे। वहीं सीओ निहारिता तोमर ने बताया कि पुलिस पीड़ित के बयान दर्ज कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक चालक और उनके कुछ साथी कार का शीशा तोड़ते नजर आए हैं। सीसीटीवी दूर होने की वजह से फुटेज थोड़ा धुंधला है। आरोपी की बाइक को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।