रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
जिले में पहली बार 31वी वाहिनी पीएसी में तीन दिवसीय प्रादेशिक अन्तर जनपदीय खेलों का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी कलस्टर, कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो.खो की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगी टीमों के मार्चपास के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 4 टीमे.31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के लगभग 177 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने प्रथम बार प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीयध्वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो.खो खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा। उन्होने कहा कि इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में सूटिंग प्रतियोगिता भी 46वीं वाहिनी पीएसी में हो रही है। उन्होने कहा कि खेलों के लिए ढांचागत सुविधाए जुटाई जा रही है जिससे हमारे खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उप सेनानायक स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक सेनानाय तपेश कुमार चन्द्रए सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसीए राकेश बिष्ट, अविनाश वर्माए राकेश मेहरा, गिरीश चन्द्र जोशी, पूर्व ओलम्पियन मनीष रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।