बेबाक चर्चा
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले के मोक्षी गांव में रविवार शाम एक डामर संयंत्र (Asphalt Plant) में हुए भीषण विस्फोट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैंकर में जमे हुए डामर को निकालने के लिए उसे गर्म किया जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सावली तालुका के मोक्षी गांव स्थित डामर प्लांट की है। रविवार शाम को एक टैंकर में जमे हुए डामर को पिघलाकर बाहर निकालने के लिए नीचे से आग जलाकर गर्म किया जा रहा था। इसी प्रक्रिया के दौरान टैंकर के अंदर गैस का अत्यधिक दबाव बन गया और एक जोरदार धमाके के साथ टैंकर फट गया।
भादरवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि टैंकर के पास खड़े तीन लोग उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में टैंकर का चालक, एक सफाईकर्मी और एक अन्य मजदूर शामिल हैं।
हादसे के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए वडोदरा के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है, जिनकी सूची इस प्रकार है:
- अरमान जियाउल्लाह (26), निवासी- आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
- अशोक गुर्जर (21), निवासी- अलवर, राजस्थान
- शाकिब अख्तर खान (33), निवासी- वडोदरा, गुजरात
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।