बेबाक चर्चा
बाजपुर: उत्तराखंड के बाजपुर में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। घंटों की तलाशी के बाद जब धमकी की हकीकत सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, यह धमकी किसी आतंकी या अपराधी ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र ने दी थी।
प्रैक्टिकल से बचने का ‘शातिर’ प्लान
यह पूरा मामला रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल का है, जहां गुरुवार रात करीब 11 बजे स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया। इसमें स्कूल को अगले सात दिनों में बम से उड़ाने की बात कही गई थी। खबर मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह होते-होते बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ भारी पुलिस बल स्कूल परिसर में पहुंच गया।
इस दौरान अभिभावकों की भीड़ भी स्कूल के बाहर जमा हो गई, जो बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। घंटों की जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला, तो पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उस ईमेल की पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि मेल भेजने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी स्कूल का 11वीं का एक छात्र है।
पुलिस की सख्ती और पूछताछ के बाद छात्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही थीं और उसने कोई तैयारी नहीं की थी। इसलिए उसने सोचा कि अगर बम की धमकी दी जाए, तो स्कूल बंद हो जाएगा और उसे परीक्षा से छुटकारा मिल जाएगा।
पुलिस ने की काउंसलिंग
बाजपुर के सीओ विभव सैनी ने बताया कि छात्र को पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब छात्रों में जागरूकतालाने के लिए अभियान चलाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस घटना के बाद बाजपुर में यह खबर आग की तरह फैल गई और हर कोई इस छात्र की ‘शातिराना हरकत’ पर चर्चा करता दिखा।