बेबाक चर्चा
काशीपुर, ऊधम सिंह नगर: लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के प्रयासों पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। बुधवार की शाम, पुलिस ने काशीपुर के बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर एक ट्रक से हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की 230 पेटियां बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।
पुलिस को बुधवार शाम एक मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि सोनीपत, हरियाणा से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर उसे काशीपुर लाया जा रहा है। सूचना में यह भी बताया गया कि इस शराब का इस्तेमाल चुनाव में मतदाताओं को लुभाने और बांटने के लिए किया जाना है।
इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपनी पहचान अमजद, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई।
जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें छिपाकर रखी गईं 230 पेटियां हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं।
पूछताछ में हुआ बड़े नेटवर्क का खुलासा
गिरफ्तार चालक अमजद ने पुलिस पूछताछ में शराब तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। उसने बताया कि यह शराब सोनीपत के मुआना निवासी अमित और मुकेश तथा ठाकुरद्वारा के सुरजन नगर निवासी गौरव की है। अमजद के अनुसार, ये तीनों एक कार में ट्रक के आगे-आगे चल रहे थे और व्हाट्सएप कॉल के जरिए उसे लगातार रास्ते के साफ होने या पुलिस की मौजूदगी की जानकारी दे रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अमजद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।