बेबाक चर्चा।
उत्तराखंड में सड़क हादसे चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। रोजान कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं। शुक्रवार शाम हरिद्वार रूड़की हाईवे में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत की दुर्घटना बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे घटित हुई है। जानकारी देते हुए हरिद्वार के बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम उदयन चौहान ;17 साल, पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद और सार्थक सैनी ;20 साल, पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस के पास बहादराबाद है। आर्यन 11वीं का छात्र था। जबकि सार्थक एचजीसी कॉलेज कनखल से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। घर वापस लौटते समय बाइक आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। छात्रो की मौत की खबर परिजनो पर कहर बनकर टूटी।