बेबाक चर्चा
**पंतनगर।** जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (Pantnagar University) में बीटेक छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा का पेपर लीक हो गया। एक अज्ञात ईमेल के जरिए मिली शिकायत के बाद हुई जांच में दो ठेका कर्मियों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उन्हें काम से हटा दिया गया है। विश्वविद्यालय ने अब लीक हुई कंपार्टमेंट परीक्षा को दोबारा कराने का फैसला किया है।
### **अमेरिका जैसे फर्जी नाम से मिला था ईमेल**
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि जून में बीटेक की नियमित और कंपार्टमेंट परीक्षाएं हुई थीं। इसी दौरान, उन्हें ‘अमेरिका’ जैसे मिलते-जुलते नाम से एक ईमेल मिला, जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10-12 छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत की गई थी। डॉ. कुमार के अनुसार, इससे पहले भी उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्रों को ज्यादा नंबर दिए जाने की शिकायतें मिलती रही थीं, इसलिए उन्होंने डीन प्रौद्योगिकी डॉ. एस.एस. गुप्ता से इस मामले की जांच करने को कहा।
### **जांच में हुई पेपर लीक की पुष्टि, परीक्षा होगी दोबारा**
डॉ. गुप्ता ने तुरंत एक जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि पेपर लीक की शिकायत सही थी। शनिवार को जांच रिपोर्ट कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के सामने पेश की गई। कुलपति ने रिपोर्ट देखने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम को रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, यह ईमेल किसने भेजा था, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।