**इंदौर।** इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम को एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे कई जिंदगियां पल भर में खत्म हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर तक लोगों को रौंदता हुआ भागता रहा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका है कि मरने वालों की संख्या सात से ज्यादा हो सकती है।
### **सड़क पर मची अफरा-तफरी, आग की लपटों में झुलसे लोग**
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही यह हादसा हुआ, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने हिम्मत कर घायलों को बचाने की कोशिश भी की। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग की लपटों के बीच फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा, वह पूरी तरह से सहम गया।
हादसे की भयावहता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कई और घरों के चिराग बुझ गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल ट्रक चालक की तलाश कर रही है।