बेबाक चर्चा
**उन्नाव।** राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार दोपहर, कोतवाली गंगाघाट के डाकतार कॉलोनी में एक बारदाना कारोबारी के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को बेरहमी से बंधक बनाया, मारपीट की और फिर 10 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये के जेवर और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
### **’चाची दरवाजा खोलो’ कहकर घुसे बदमाश**
वारदात दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब बारदाना कारोबारी राकेश शुक्ला काम से बाहर थे और उनकी बेटी स्कूल गई हुई थी। घर में सिर्फ उनकी पत्नी सीता और किरायेदार रत्ना मौजूद थीं। रत्ना ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश गेट पर आए और बड़ी चालाकी से ‘चाची दरवाजा खोलो, सीता चाची से मिलना है’ कहकर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, तीनों बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया।
### **गला दबाया, दांत तोड़े और अंगूठा चबाया**
बदमाशों ने पहले रत्ना के हाथ-पैर रस्सी से बांधे और मुंह पर टेप चिपकाकर उन्हें किचन में बंद कर दिया। इसके बाद वे पहली मंजिल पर गए, जहां उन्होंने सीता को भी इसी तरह बंधक बनाया। जब सीता ने विरोध किया, तो एक बदमाश ने उनके चेहरे पर ताबड़तोड़ दो घूंसे मारे, जिससे उनके दो दांत टूट गए। इतना ही नहीं, एक बदमाश ने उनका गला दबा दिया और उनका अंगूठा भी चबा लिया, जिससे वह बेहोश हो गईं।
### **लाखों का माल लेकर फरार, पुलिस की 5 टीमें लगीं**
जब सीता को होश आया, तो उन्होंने देखा कि कमरे की अलमारी और बक्से खुले पड़े थे। किसी तरह खुद को आजाद करने के बाद उन्होंने नीचे जाकर शोर मचाया और किचन में बंद रत्ना को भी बाहर निकाला। तुरंत इसकी सूचना पति राकेश शुक्ला को दी गई, जो आनन-फानन में घर पहुंचे।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पीड़ित राकेश शुक्ला की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने देर रात चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।