Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

यूपी पुलिस पर फिर लगा दाग: महिला सिपाही से रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में दारोगा निलंबित

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

मथुरा/झांसी: उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही ने एक दारोगा पर रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी के एसएसपी ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मथुरा के जमुनापार थाने में एक महिला सिपाही ने मंगलवार को यह गंभीर मामला दर्ज कराया। अपनी शिकायत में, पीड़िता ने बताया कि झांसी के चिरगांव थाने में तैनात उप-निरीक्षक (दारोगा) रविकांत गोस्वामी और उसके साथी दीक्षांत शर्मा ने पिछले दो सालों में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और उन्हीं वीडियो के आधार पर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। जब भी उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

एसएसपी ने लिया तत्काल एक्शन

मामला संज्ञान में आते ही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबी जीटीएस मूर्ति ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपी उप-निरीक्षक रविकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश क्षेत्राधिकारी (नगर) को दिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

हाल ही में वायरल हुआ था फतेहपुर के दारोगा का वीडियो

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के फतेहपुर जिले से भी एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह वर्दी में शराब के नशे में धुत होकर झाड़ियों में पड़ा था। वीडियो में वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे पुलिस की वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंची थी। इन लगातार सामने आ रही घटनाओं ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top