रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
दिल्ली से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई बस विलासपुर थाने के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में कुल 12 यात्री सवार थे।
सुबह करीब 5 बजे बिलासपुर थाने के समीप हल्द्वानी डिपो और ट्रैक्टर ट्रौली की आपस में भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक रमनदीप सिंह ;निवासी करीमगंज, थाना बहेड़ी बरेली की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कंडक्टर समेत 12 यात्री घायल हुए। इन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ;सीएचसी बिलासपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार यात्रियों की हालत सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इन घायलों में से एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक महाप्रबंधक ;एजीएम, काठगोदाम राजेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल लिया और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। एजीएम ने बताया कि बस हल्द्वानी डिपो की थी और इसमें चालक.परिचालक समेत कुल 14 लोग सवार थे। हादसे का प्राथमिक कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। टक्कर के बाद ट्रैक्टर.ट्रॉली और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक चालक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।