बेबाक चर्चा I
साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान रचने वाली उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलेंगी। उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। टिहरी जिले के चंगोर गांव की रहने वाली राघवी ने भारतीय क्रिकेट टीम के 18 खिलाडी के बिच अपनी जगह पक्की कर ली है I
राघवी ने बताया की उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, और वह गली में लड़को के साथ क्रिकेट खेलती थी साल 2016 में उन्होने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना चालू किया और कुछ ही सालो में टीम में अपनी जगह बनायी उन्होंने बताया की देश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है और अब उनका लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेलके टीम को जिताना है