बेबाक चर्चा
पटना/जहानाबाद। बिहार में भ्रष्टाचार पर सरकार का हंटर लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जहानाबाद मुख्यालय के डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) संजीव कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
सुबह-सुबह टीम ने दी दबिश
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एसवीयू की अलग-अलग टीमें डीएसपी संजीव कुमार के जहानाबाद स्थित सरकारी आवास के साथ-साथ पटना और खगड़िया में मौजूद उनके ठिकानों पर एक साथ पहुंचीं। जहानाबाद में जैसे ही विजिलेंस की टीम ने डीएसपी आवास पर छापेमारी शुरू की, इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने फौरन सरकारी आवास के मुख्य गेट को बंद कर दिया और किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी।
डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का अनुमान
सूत्रों के अनुसार, डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसकी एसवीयू द्वारा गोपनीय जांच की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में अब तक करीब 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसी पुख्ता जानकारी के आधार पर विजिलेंस ने यह समन्वित कार्रवाई की है।
जमीन के कागजात और बैंक डिटेल्स बरामद
एसवीयू के डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में चल रही इस छापेमारी के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। सूत्रों की मानें तो टीम ने विभिन्न बैंक खातों के डिटेल्स, लॉकर और कई जगहों पर जमीन में निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए हैं। टीम पिछले कई घंटों से डीएसपी संजीव कुमार से उनके आवास पर ही पूछताछ कर रही है और बरामद दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। विजिलेंस की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।