रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
सात महीने से डिभरी नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण ना होने के कारण ग्रामींणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिंदुुखेड़ा के ग्रामीणों को रुद्रपुर बाजार से जोड़ने का यह आम रास्ता है। इसी रास्ते से गुजरने वाली डिभरी नदी पर बना पुल पिछले 7 महीने से श्रतिग्रस्त है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है।
शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पुल पर एकत्र होकर अपना विरोध जताया और जल्द क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की मांग उठाई। जानकारी के लिए बता दें, बिदुखेड़ा गांव में डिभरी नदी में बना यह पुल बिंदुखेड़ा को कालीनगर से जोड़ता है। रोजाना हजारों लोग दैनिक कार्यों के लिए इस पुल से आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने मिट्टी भरान कर बिजली के खंभो से अस्थायी पुल का निर्माण किया है। क्षतिग्रस्त पुल से छोटे स्कूली बच्चें और महिलाएं गुजरती हैं। जिस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कुछ ही दिन पहले रात में दो युवक इस पुल से गिरकर चोटिल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हे नदी से बाहर निकाला गया। बरसात में पानी का बहाव तेज होने से पुल के उपर से पानी गुजरता है। समय पर पुल का निर्माण नही किया गया ता,े भविष्य में क्षतिग्रस्त पुल जानलेवा साबित हो सकता है। गांव के प्रधान कांवल सिंह ने बताया कि वर्तमान में आवाजाही की जो भी व्यवस्था है वह ग्रामीणों के सहयोग से की गई है। विधायक शिव अरोड़ा के संज्ञान में भी यह मामला है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जल्द ही पुल का निर्माण नही हुआ तो, भविष्य में सभी ग्रामीण मिलकर प्रदर्शन का समय तय करेंगे। इस मौके पर डां बलवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह सुखवेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, मलकेश सिंह, परमजीत सिंह, हरभजन सिंह और हरप्रीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।