बेबाक चर्चा
हरिद्वार जेल में रामलीला के कार्यक्रम के दौरान वानर का किरदार निभा रहा कैदी दिवार कूद कार हुआ फरार।
पिछले साल दशहरे पर जिला कारागार हरिद्वार से दो अभियुक्त पंकज और रामकुमार दीवार कूद कर फरार हो गए थे। जिसमें एक अभियुक्त रामकुमार को हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथी पंकज की तब से तलाश की जा रही थी। गुरुवार रात को फरार कैदी पंकज के साथ एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच रात में मुठभेड़ हो गई।
फरार चल रहे कैदी की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। खुद को घिरता हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी बचाव में कार्यवाही की । इस दौरान पुलिस की गोली सीधा कैदी के पैर में लगने के कारण कैदी घायल हो गया । घायल बदमाश को गिरफ्तार कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।