बेबाक चर्चा
नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स (AIIMS) में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। सिर्फ जाम हटाने के लिए कहने पर एक कार ड्राइवर ने सीनियर डॉक्टर को अपनी गाड़ी से तीन बार टक्कर मारी और उन्हें घसीटा। इस जानलेवा हमले में डॉक्टर ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
यह खौफनाक घटना 18 अगस्त को एम्स के गेट नंबर 1 के पास हुई। पीड़ित डॉक्टर का नाम अमित लठवाल है, जो एम्स में सीनियर डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। डॉक्टर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी ड्यूटी के लिए अस्पताल परिसर से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार की वजह से भारी जाम लगा हुआ था।
तीन बार टक्कर, फिर घसीटा!
जब डॉक्टर अमित ने कार चालक को पीछे हटने का इशारा किया, तो ड्राइवर गुस्से में आ गया। उसने गाड़ी पीछे करने की बजाय सीधे डॉक्टर को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, उसने दो बार और टक्कर मारी और फिर डॉक्टर को अपनी कार के साथ घसीटता चला गया। इस हमले के बाद एम्स के डॉक्टरों में भारी रोष है।
पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। इसके साथ ही, प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि सार्वजनिक जगहों पर लोगों में बढ़ता गुस्सा और कानून का डर खत्म क्यों होता जा रहा है।