रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
किशोरी को घर से बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफतार किया है। पुलिस ने युवक को रोडवेज से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शहर के एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान विघ्या गांव सिरसिया बिहार निवासी शैलेश पुत्र लालधर उनके घर पहुंचा। पिता ने आरोप लगाया कि युवक उनकी बेटी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी शेलेश किशोरी का रिश्तेदार भी है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर रोडवेज से गिरफ्तार कर किशोरी की बरामदगी की है। किशोरी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।