रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रामपुर निवासी एक युवक ने टेंपो चालक पर अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मदीना मस्जिद बरेली गेट रामपुर निवासी नदीम पुत्र अब्दुल खालिक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 23 अक्तूबर को वह अपने परिवार के साथ रुद्रपुर रोडवेज स्टैंड पहुंचा था। करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ रुद्रपुर से किच्छा जाने के लिए टेंपो में बैठे थे। टेंपो चालक ने उनका सूटकेस पीछे रख दिया। नदीम ने टेंपो चालक से सूटकेस आगे रखने के लिए कहा था। जिसके बाद टेंपो चालक ने अपना नाम हरिओम और टेंपो का नंबर बताते हुए नदीम को भरोसे में लेकर सूटकेस पीछ सीट पर रख दिया। इस दौरान टेंपो के पीछे तीन अन्य लोगा भी बैठे थे। इसके बाद चालक ने उनको धान मिल किच्छा के पास उतर दिया। जब उन्होंने सूटकेस में देख तो उसमें रखे लाखों के जेवरात गयाब थे। आरोप है कि चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके सूटकेस से चोरी की है। वहीं एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि टेंपो चालक युवक का पीछा कर रहे थे। इसके बाद उसे टेंपो के बैठाकर किच्छा लेकर गए। पुलिस आरोपियों की तालश कर रही है।